मधेपुरा: यूभीके कॉलेज, कडामा-आलमनगर, मधेपुरा एवं श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा की संस्थापक सदस्या प्राध्यापिका डॉ. सुनीता झा के निधन पर टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ. सुनीता झा संस्थापक ट्रस्टी प्रधानाचार्य डॉ. माधवेन्द्र झा की धर्मपत्नी एवं कम्यूनिटी कॉलेज के निदेशक डॉ. सिप्पु झा की मां थीं. वे विभिन्न शैक्षणिक कार्यों से अक्सर टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा आती रहती थीं. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि डॉ. सुनीता झा एक अत्यंत ही धर्मपरायण एवं सहृदयी महिला थीं. वे अपने सहयोगियों एवं सहकर्मियों से काफी प्रेमपूर्ण व्यवहार करती थीं. शोक व्यक्त करने वालों में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्ड कुमार आदि के नाम शामिल हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....