मधेपुरा: छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा को स्नातक (सत्र 2024 -28) फोर्थ मेरिट लिस्ट जारी करने एवं स्पोर्ट राउन्ड नामांकन तिथि देने के संबंध में मांग पत्र दिया गया. दिए गए मांग पत्र में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्नातक डिग्री कोर्स सेशन 2024-28 में एडमिशन के लिए थर्ड मेरिट सेलेक्शन लिस्ट जारी हुई एडमिशन भी हुआ. नामांकन मात्र 30,261 स्टूडेंट्स लिया है, जबकि बीएनएमयू में स्नातक पार्ट वन में कुल सीट 61,367 है. हजारों स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं ले पाए हैं जिस वजह से अभी भी 31,115 सीट खाली है. विश्वविद्यालय एवं छात्र हित में इतनी बड़ी संख्या में सीट खाली रहना ठीक नहीं है. विश्वविद्यालय एवं छात्र हित में स्नातक पार्ट वन में नामांकन हेतु फोर्थ मेरिट सेलेक्शन लिस्ट जारी करने व स्पॉट राउंड नामांकन तिथि दिया जाए.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....