सिंहेश्वर: कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ कर डॉक्टर और कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में अज्ञात उपद्रवियों पर केस दर्ज किया गया है. मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. नगीना प्रसाद चौधरी ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि इमरजेंसी वार्ड में नौ अगस्त की शाम एक मरीज जो पहले से मृत था, उसे लाया गया. उस मरीज के साथ आए व्यक्तियों ने बिना किसी वजह के इमरजेंसी में तोड़फोड़ की. डॉक्टरों और कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस वजह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी ने काम करने में असमर्थता जाहिर की. वे सभी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
बता दें कि शुक्रवार की शाम सिंहेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 में बिजली करंट लगने से जजहट सबैला पंचायत के वार्ड छह निवासी मो. शाहरूख उर्फ मो सैफ को कार वाशिंग गैरेज में काम करने के दौरान करंट लग गया. इसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. साथ ही दर्जनों की संख्या में परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया, इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और इमरजेंसी वार्ड में जमकर तोड़ फोड़ किया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि मो. सैफ को जब मेडिकल कालेज लाया गया तो उसकी सांसें चल रही थी, पुर्जा कटाने के बहाने और डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम संतोष कुमार, ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच कर मामले को शांत कराया था.
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....