कुलसचिव डॉ. विपीन कुमार राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार के सभी विश्वविद्यालय को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का निदेश दिया है. इस कड़ी में बीएनएमयू के सभी स्नातकोत्तर विभागों और अंगिभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में यह अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विद्यार्थियों और आम लोगों को जागरूक करने के लिए तिरंगा रैली निकल गई.
मालूम हो कि गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्ड कुमार एवं दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर के नेतृत्व में पैदल रैली महाविद्यालय द्वारा से शुरू हुई. सर्वप्रथम रैली कॉलेज चौक एवं भूपेंद्र चौक होते हुए समाहरणालय तक गई. पुनः रैली कर्पूरी चौख एवं सुभाष चौक होते हुए विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर स्थित दीक्षा स्थल पर एकत्रित हुई. इस अवसर पर अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र तथा बीएनएमयू, मधेपुरा के विकास पदाधिकारी प्रोफेसर ललन प्रसाद आद्री, परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार पोद्दार एवं कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार, डॉ. सुधांशु शेखर, प्रणव कुमार प्रियदर्शी सहित दर्जनों एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक कर्मचारी एवं छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....