हर्षाेल्लास के साथ मनायी जाएंगी बाबा गणिनाथ महाराज की जयंती - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 अगस्त 2024

हर्षाेल्लास के साथ मनायी जाएंगी बाबा गणिनाथ महाराज की जयंती

मधेपुरा: लोक देव बाबा गणिनाथ की वार्षिक जयंती समारोह को लेकर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने कहा कि कुलदेव की जयंती इस बार भी मानिकपुर स्थित बाबा गणिनाथजी मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार मेला भी लगाया जाएगा. भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा. युवा अध्यक्ष रवि कुमार साह ने कहा कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी के बाद पहले शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविंद भगवान का राष्ट्रव्यापी जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इसके लिए 31 अगस्त को भक्तगण मंदिर में जुटने के साथ शोभा यात्रा में शामिल होंगे.

बैठक में आयोजन को सफल बनाने को लेकर कार्यों का बंटवारा किया. आयोजन समिति का संयोजक सुनील आर्टस को बनाया गया. जबकि शिबु साह को भोजन प्रबंधन और प्रकाश साह को पूजा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा आयोजन के बाद स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बैठक में मनीष कुमार गुप्ता, गणेश पीटर, भूषण साह, सोनू कुमार, संजीव कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages