संगठन के कोषाध्यक्ष बने सोनू, सदस्यों ने दी बधाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 अगस्त 2024

संगठन के कोषाध्यक्ष बने सोनू, सदस्यों ने दी बधाई

मधेपुरा: शहर के ग्रैंड लखनऊ होटल में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारी के द्वारा एक दिवसीय सम्मेलन एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव करवाया गया. आगंतुक अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि संगठन एक मजबूत माध्यम है एक दूसरे से जुड़े रहने एवं सुख-दुख में काम आने का. महासचिव गणेश कुमार ने कहा की राज्य संगठन सभी जिला के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर फोटोग्राफी हित में बेहतर कार्य करेगी. वहीं संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं कुंदन कुमार सोनू के बीच कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव हुआ. जिसमे कुंदन कुमार सोनू कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए. 

जिसके बाद नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष को लोगों ने फूल - माला पहनाकर बधाई दी. चुनाव प्रक्रिया राज्य कमिटी से आए हुए पदाधिकारियों के देखरेख में संपन्न हुई. मौके पर ओम प्रकाश, गणेश कुमार, रोहित खत्री, विष्णु शंकर, दुर्गेश कुमार, केशव किशोर सिंह उर्फ मुरारी जी,  ब्रजेश कुमार उर्फ मनीष, जितेंद्र कुमार उर्फ पप्पू, रंजित कुमार, अरविंद कुमार, रोशन कुमार, पप्पू कुमार, रूपेश कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार, मो. शमीम, पप्पू कुमार, सिट्टू साह, सूचित कुमार, दिलखुश कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages