समस्याओं को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 अगस्त 2024

समस्याओं को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) के द्वारा बुधवार को प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव के नेतृत्व में बीएनएमयू के कुलसचिव को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपाा. ज्ञापन के माध्यम से कुलसचिव को अवगत कराया की है बिगत एक सप्ताह से भी अधिक समय से मूल प्रमाण पत्र विभाग में मूल प्रमाण पत्र निर्गत करना बंद कर दिया था, जिसे लेकर कई छात्र-छात्राओं को समस्या हो रही थीं. यहां तक की नौकरी के लिए मूल प्रमाण पत्र नहीं होने पर कुछ लोगों को भारी कठिनाई उठानी पड़ी थी. लगभग एक सप्ताह से विश्वविद्यालय के सुस्ती एवं लापरवाही के कारण अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. इतना ही नहीं स्नातक प्रथम सेमेस्टर का अंक पत्र भी निर्गत नहीं किया गया है. 

प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के लापरवाही के कारण नौकरियों से छात्र छात्रा वंचित हो रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छोटी-सी तकनीकी समस्या को ठीक नहीं करवा पा रही है. यह दुर्भाग्य का विषय है इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर का अंक पत्र 6 महीना अभी जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी नहीं हुआ है. 


विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के लिए चलने वाली बस को भी जानबूझकर बंद कर दिया गया है. छात्र-छात्राओं के लिए बनी प्रतीक्षालय को अब तक सुदृढ़ नहीं किया गया है. इन मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद् लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराती रही है. छात्र नेताओं ने यूएमआईएस के द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए बार-बार विषय बदलने पर शुल्क लिए जाने का भी विरोध किया. इस मौके पर रंजन यादव, भवेश झा, अमोद आनंद, नवनीत सम्राट, अंकित आनंद,राजू सनातन, सुजीत सान्याल आदि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages