मधेपुरा: 10 से 15 अगस्त तक राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर 19 प्रतियोगिता दरभंगा में आयोजित किया जा रहा है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को सोमवार को रवाना किया गया. उक्त बातों की जानकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता ने दी. उन्होंने कहा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सहभागिता कराने हेतु टीम प्रभारी गोरी शंकर कुमार शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक मध्य विद्यालय कडामा पुरैनी एवं प्रशिक्षक निहारिका तिवारी सहायक शिक्षिका मध्य विद्यालय बेलारी कुमारखंड के साथ भेजा गया है. बताया गया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिला से पल्लवी कुमारी, आशा कुमारी, सीमा कुमारी, वंदना कुमारी, शिवानी कुमारी, अभिलाषा, अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी, रश्मि कुमारी, फूल कुमारी, सुनैना कुमारी, सावन कुमारी शामिल हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....