शहर के विकास के मुद्दों पर हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 अक्टूबर 2024

शहर के विकास के मुद्दों पर हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

मधेपुरा: सोमवार को सिविल सोसाइटी द्वारा शहर के विकास, सौंदर्यीकरण एवं विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए जीवन सदन में बैठक संपन्न हुई. सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एस एन यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. संपन्न बैठक में ट्रेनी आईएएस सह नगर परिषद की विशेष कार्यपालक पदाधिकारी कृतिका मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, यातायात डीएसपी चतुरानंद झा, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी मुख्य रूप से मौजूद रहे. बैठक में सिविल सोसाइटी, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, फुटकर विक्रेता संघ एवं नगर परिषद के वार्ड सदस्य शामिल हुए. बैठक में सबसे बड़ा और पहला मुद्दा अतिक्रमण को लेकर रहा. इस मुद्दे पर सभी से अपने अपने मंतव्य रखे. विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया कि छ्ठ बाद तीन चरण में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. सबसे पहले छठ बाद सिविल सोसाइटी विभिन्न संस्थाओं, नगर परिषद के जनप्रतिनिधिगन द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण, व्यवस्थित एवं जाम से मुक्ति के लिए लोगों से स्वंय से अतिक्रमण हटाने हेतु शहर के मुख्य मार्ग में जागरूकता रेली निकाली जाएगी. 

इसके बाद नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण किये लोगों को नोटिस जारी किया जायेगा एवं जुर्माना लगाया जायेगा. इस दो चरण के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सख्ती से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. बैठक में मौजूद ट्रेनी आईएएस कृतिका मिश्रा ने चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों से कहा कि व्यवसायियों को बताया जाय कि खुद से अतिक्रमण हटा ले. क्युकी अतिक्रमण की वजह से शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क संकरी हो गयी है. वही इन्होंने सिविल सोसाइटी द्वारा जिलाधिकारी को पानी टंकी कैंपस में फल-सब्जी बाजार बनाये जाने मांग के सम्बन्ध में बताया कि इसपर विमर्श चल रहा है. एसडीओ संतोष कुमार ने कहा कि छठ बाद अतिक्रमण हटाने को सघन अभियान चलाया जायेगा. ट्रैफ़िक डीएसपी ने कहा कि यत्र तत्र वाहन लगाने वालों का यातायात पुलिस द्वारा चालान काटा जा रहा है. सभी व्यवस्थित तरीके से रहेंगे तो जाम की समस्या नही रहेगी. नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने बताया कि वाहन पार्किंग के लिए कुछ स्थलों को चिंहित किया गया है. सिविल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. एसएन यादव ने कहा कि शहर को साफ सुंदर व स्वच्छ रखना हम सबों कि जिम्मेदारी है. 

बैठक में सिविल सोसाइटी के संरक्षक डॉ अशोक यादव, डॉ अरुण कुमार, संयोजक मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष डॉ आर के पप्पू, सचिव राकेश रंजन, गजेंद्र कुमार, मुरारी सिंह, सागर यादव, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, सुनीत साना, अक्षय कुमार, नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों में से वार्ड नंबर 11 के पार्षद इसरार अहमद, वार्ड नंबर सात के पार्षद जयशंकर यादव, वार्ड नंबर 20 के पार्षद प्रतिनिधि राम चन्द्र कुमार, वार्ड नंबर 13 के पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन कुमार, वार्ड नंबर 8 आठ की पार्षद माला देवी, वार्ड नंबर एक के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स से अध्यक्ष रविंद्र यादव, सचिव प्रमोद अग्रवाल एवं फुटकर विक्रेता संघ की तरफ से अध्यक्ष दिलीप पटेल, विद्यानंद राम, मो. कमरुद्दीन, कार्तिक मंडल शामिल हुए. बैठक में फुटकर विक्रेता संघ द्वारा कहा गया कि हमलोगों के लिए अगर पानी टंकी कैंपस में बाजार विकसित कर दिया जाता है तो हम वहाँ शिफ्ट हो जायेंगे. फुटकर विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बैठक में बताया कि इससे पूर्व भी हमें वहाँ शिफ्ट किया गया था लेकिन सदर हॉस्पिटल के द्वारा अपनी भूमि बताकर हमेँ वहाँ से हटा दिया गया था. 

सड़क चौडी करण को लगे पेवर ब्लॉक:

पूर्व उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव ने मुख्य मार्ग के सड़क की चौडाई बढ़ाने की मांग रखी. जिसपर सिविल सोसाइटी के संयोजक मनीष सर्राफ एवं उपाध्यक्ष डॉ आर के पप्पू द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पथ निर्माण विभाग को इसके लिए एस्टिमेट बनाकर विभाग को भेजकर आवंटन मांगने को कहा गया हैं. अगर नगर परिषद अपने फंड से यह कार्य कराना चाहे तो उन्हे पथ निर्माण विभाग से एनओसी मिल जायेगा.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages