मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय मे आयोजित षष्ठम दीक्षांत समारोह राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां, कुलपति प्रो डॉ. बिमलेंदू शेखर झा एवं विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारीगण के समक्ष इतिहास विभाग से युवा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. अभिषेक कुशवाहा को पीएच.डी की उपाधि दी गई. यह उपाधि उन्हें 19 फरवरी को प्रदान की गई. कहा मुझे गर्व है कि मैंने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय से इतिहास विषय में पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की है. षष्ठम दीक्षांत समारोह में प्रशस्ति-पत्र प्राप्त करना मेरे लिए एक अविस्मरणीय पल था. मैं अपने परिवार, शिक्षकों और मित्रों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इस यात्रा में समर्थन और प्रेरणा दी. यह उपाधि मेरे लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है, और मैं इसका उपयोग समाज की सेवा और ज्ञान के प्रसार के लिए करने का प्रयास करूंगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....