डॉ अशोक बीएनएमयू के अभिषद सदस्य मनोनीत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 फ़रवरी 2025

डॉ अशोक बीएनएमयू के अभिषद सदस्य मनोनीत

मधेपुरा: पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो डा अशोक कुमार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का चक्रानुक्रम में अभिषद सदस्य के रूप में मनोनीत किये जाने पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं शिक्षण कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डा अशोक कुमार को बधाई दी और भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा के प्रति महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने आभार प्रकट किया. मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो डा अशोक कुमार का अभिषद सदस्य के रूप में मनोनीत होने पर महाविद्यालय में हर्ष व उल्लास का वातावरण है. निश्चय ही पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के लिए एक गौरवपूर्ण व ऐतिहासिक क्षण है कि पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो डा अशोक कुमार को विश्वविद्यालय के समृद्धि व विकास के लिए शैक्षणिक कौशल को और बेहतर बनाने के लिए अभिषद सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. इससे निश्चय ही बीएनएमयू में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल के विकास के लिए उनके माध्यम से प्रयास में एक सार्थक सहयोग मिलेगी. 
प्राचार्य प्रो डा अशोक कुमार के अभिषद सदस्य के रूप में मनोनीत होने पर महाविद्यालय के बर्सर प्रो अशोक कुमार पोद्दार, परीक्षा नियंत्रक डा ललन कुमार ललन, डा मीना कुमारी, प्रो रीता कुमारी, डा राजेश अनुपम, डा कृशानु देयाशी, डा चंद्रदेव ठाकुर, डा जितेंद्र कुमार, डा धनंजय कुमार, डा गुंजन कुमारी, डा सतीश कुमार सिंह, डा अजय कुमार, डा राजीव जोशी, डा राजेश कुमार सिंह, डा राम प्रकाश, डा संतोष कुमार, डा श्याम कुमार, डा हरे कृष्ण वर्मा, डा राम सिंह, डा सुजीत कुमार, डा बृजेश कुमार सिंह, डा एनके झा, डा शत्रुंजय झा,डा मंजू कुमारी, प्रो राज्यश्री, प्रो संध्या ठाकुर, प्रो अंशु कुमारी, डा शोभा कुमारी, डा कुमारी परिणीता, प्रो महेश मिश्रा, प्रो भानु कुमार, प्रो अजय अंकोला, अर्थपाल शिवनाथ गुप्ता, पुस्तकालयध्यक्षा दीपा रानी, प्रधान लिपिक आशीष कुमार, रोहित ठाकुर, प्रकाश कुमार सिंह, बसंती कुमारी, मनीष कुमार, अमन कुमार, पिंटू कुमार, सुभाष चंद्र यादव, रवि शंकर कुमार, चंद्र भूषण कुमार, जयमंती कुमारी समेत अन्य ने बधाई एवं शुभकामनायें दी.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages