डेस्क: बिहारीगंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी रहे ई. प्रभाष कुमार के नेतृत्व में जदयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा, जदयू नेता अविनाश राम ने राजद प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की. प्रधान महासचिव ने सदस्यता ग्रहण कराते कहा कि सबों ने लालू प्रसाद यादव के विचार सामाजिक न्याय और तेजस्वी प्रसाद के 17 महीने के कार्यों पर विश्वास प्रकट करते हुए पार्टी की सदस्यता ली. मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह ने कहा कि बिहार में सकारात्मकता, नौकरी और रोजगार परक राजनीति को नया आयाम देकर तेजस्वी ने नफरत की राजनीति को समाप्त करने की दिशा में जो पहल की है, वह सराहनीय है. ई प्रभाष कुमार ने कहा कि रणविजय साहू ने सबों को राजद की सदस्यता के साथ प्रतीक चिह्न का गमछा और लालू प्रसाद की जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....