दावत-ए-इफ्तार के आयोजन से बढ़ता है भाईचारा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 मार्च 2025

दावत-ए-इफ्तार के आयोजन से बढ़ता है भाईचारा

मधेपुरा: शहर के पश्चिम बाईपास स्थित पवन हंस आई क्लिनिक में डॉ. संजय और डॉ. जाहिद के शौजन्य से रमजान के पाक महीने में आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने के लिए दावत-ए-इफ्तार पार्टी दी गई. इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में हिन्दू - मुस्लिम भाई एक साथ पार्टी में शामिल हुए. इस अवसर पर डॉ. संजय ने कहा कि करीब 17 साल से पवन हंस आई क्लीनिक में रमजान के समय दावत ए इफ़्तार का आयोजन किया जाता है. यह इफ्तार पार्टी हिन्दू - मुस्लिम भाईचारा का संदेश देता है. ये एक ऐसा महापर्व है जो हम हिन्दू और मुसलमान भाई मिलजुकर मनाते हैं. इसमें उन्हें काफी खुशी होती है. वर्ष में एक बार आता है. 
डॉ. जाहिद अख्तर ने कहा कि इफ्तार पार्टी सामुदायिक एकता व भाईचारे का प्रतीक है. दावत-ए-इफ्तार में लोग आपसी गिला सिकवा व मतभेद भुलाकर भाग लिए हैं. इसमें सभी वर्गों के लोगों के भाग लेने से भाईचारा,आपसी प्रेम और सौहार्द्ध बढ़ता है. उन्होंने कहा इफ्तार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न समुदायों के बीच एकता और सौहार्द को मजबूत करना है. उन्होंने बताया कि इफ्तार पार्टी जैसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देता है. मौके पर डॉ. आरके पप्पू, डॉ. एसएन यादव, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. एस के सुधाकर, डॉ. रूपेश कुमार, समाजसेवी शौकत अली, मौलाना मुस्ताक आलम, नौशाद आलम, ईसा अस्लामन, मो. महताब आलम, गनी यादव आदि मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages