यात्रा का पोस्टर लगाकर भूपेंद्र बाबू की प्रतिमा को ढकने की हिमाकत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 मार्च 2025

यात्रा का पोस्टर लगाकर भूपेंद्र बाबू की प्रतिमा को ढकने की हिमाकत

मधेपुरा: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने अपनी 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा के तहत मधेपुरा पहुंचे हैं. जिनके स्वागत और सम्मान के लिए पूर्व से पूरे शहर में बड़े बड़े होडिंग लगाए गए. इस दौरान समाजवादी चिंतक भूपेंद्र नारायण मंडल के प्रतिमा आगे सामने यात्रा की होडिंग लगाकर उनकी प्रतिमा को ढक दिया गया. बता दें कि बैलगाड़ी से घूम-घूम कर गांव-गांव में समाजवाद की अलख जगाते रहे. भूपेन्द्र बाबू जात की नहीं जमात की राजनीति करते थे. भूपेन्द्र बाबू समाजवादियों के प्रेरणास्रोत बने रहे हैं और आगे भी बने रहेंगे. समाजवाद को ताजिंदगी जीते रहे मनीषी भूपेन्द्र. वे लोगों की प्रतिमा के आगे अपनी यात्रा का होडिंग दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व भाजपा नेता गुलजार कुमार उर्फ बंटी ने अपने फेसबुक आईडी से पोस्ट कहा कि आदरणीय भूपेंद्र बाबू के प्रतिमा को पोस्टर से ढकने की हिमाकत तो राजद ने भी नही किया जो काम आज कॉंग्रेस ने कर दिया. समजवादी विचारधारा के खिलाफ चलने वाले कॉंग्रेस के नीतियों से हमेशा लड़ने वाले मधेपुरा के महान सपूत का ये अनादर बहुत ही दुखद और निंदनीय है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages