आजाद पुस्तकालय की सात सदस्यीय चयन समिति ने चंद्रशेखर के नाम पर लगाई मुहर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 मार्च 2025

आजाद पुस्तकालय की सात सदस्यीय चयन समिति ने चंद्रशेखर के नाम पर लगाई मुहर

मधेपुरा: आजाद पुस्तकालय ने आजाद स्मृति सम्मान -2025 के लिए प्रखर विचारक, समाजसेवी, नायडू मेडीकेयर एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रशेखर के नाम की घोषणा की है. पुस्तकालय के आदर्श स्मृतिशेष अजीत पाल आजाद की दूसरी पुण्यतिथि पर आजाद पुस्तकालय के सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. श्री राठौर ने आजाद पुस्तकालय की चयन समिति के निर्णय से चंद्रशेखर को नायडू मेडीकेयर एंड रिसर्च सेंटर स्थित उनके वेशम में शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ संजय परमार के साथ मुलाकात कर इसकी जानकारी देते हुए उनकी स्वीकृति भी ली. 
आजाद पुस्तकालय के सचिव राठौर ने कहा कि श्री चंद्रशेखर की युवा विचारक के रूप में अपनी एक अलग पहचान है अपने विचारों से युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ वो अंधविश्वास के खिलाफ जागृति को सदैव तत्पर रहते हैं इसके अतिरिक्त ग्रीन मेन के नाम से मशहूर चंद्रशेखर, लायंस क्लब के जोनल चेयर पर्सन, रोटी बैंक के संस्थापक के रूप में चंद्रशेखर जी द्वारा सांगठनिक रूप से समाज सेवा की परिभाषा गढ़ने के अतिरिक्त विभिन्न स्तरों पर समाज सेवा को नई पहचान देने, पर्यावरण संरक्षण को मुहिम बना बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण, रक्तदान करने और लोगों को इसमें आगे आने को प्रेरित करने में मिली व्यापक सफलता, सामाजिक गतिविधियों में हमेशा अग्रिम भागीदारी उनके नाम के चयन का मुख्य आधार रही. 
युवा सृजन क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ संजय परमार ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े आधे दर्जन लोगों के नाम पर चली मंथन के बाद आखिरी राउंड में पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रो विनय कुमार चौधरी ने युवा विचारक और समाजसेवी चंद्रशेखर के नाम पर मुहर लगाई. राठौर ने बताया कि अप्रैल माह में आजाद पुस्तकालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में चंद्रशेखर को वार्षिक सम्मान आजाद स्मृति सम्मान - 2025 से सम्मानित किया जाएगा. आजाद पुस्तकालय द्वारा आजाद स्मृति सम्मान -2025 सम्मान हेतु अपने नाम की घोषणा होने पर चंद्रशेखर ने इसे पुस्तकालय और लोगों का प्यार बताते हुए कहा कि समाज सेवा लगातार जारी है उन्हें हमेशा मलाल रहता है कि जितनी चाहत है उतना वो नहीं कर पाते हैं ऐसे सम्मान और जिम्मेदार हो समाजसेवा को प्रेरित करेगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages