मधेपुरा: रामनवमी शोभायात्रा और हिन्दू नववर्ष के लिए विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल की रविवार को बड़ी दुर्गा मंदिर में बैठक हुई. बैठक में शोभायात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने और हिन्दू नववर्ष पर पूरे शहर को भगवा ध्वज से सजाये जाने का प्रस्ताव लिया गया. कहा गया कि इस बार शोभायात्रा में विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी का ध्यान रखा जायेगा. विश्व हिन्दू परिषद के कोषाध्यक्ष अतुल प्रकाश ने कहा कि रामनवमी सनातनी एकता और विश्वास का प्रतीक है. इसमें सभी को श्रधापूर्वक सम्मलित होना चाहिए और सनातनी एकता की मिशाल पेश करनी चाहिए. अनमोल कुमार साह ने घर-घर जाकर लोगों से राम जन्मोत्सव शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह करने की बात कही. विक्की विनायक ने कहा कि राम जन्मोत्सव आपसी सद्भाव का त्यौहार है इसलिए सभी सनातनियों को शोभायात्रा में सम्मिलित होकर शोभायात्रा को भव्य बनाना चाहिए. हिन्दू नववर्ष पर सभी को अपने घर पर ध्वज लगाना और दीपक जलाना चाहिए. मौके पर दिलीप सिंह, अक्षय केशरी, राजू सनातन, राजू सोनी, विशाल कुमार, सूरज कुमार, सतेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, सूरज सिंह तोमर आदि मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....