मधेपुरा: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के युवा इकाई द्वारा युवा जिलाध्यक्ष डॉ अभिषेक कुशवाहा के नेतृत्व में पंजाब के भटिंडा स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहारी छात्रों पर हुए हमले के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के युवा इकाई के जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और पंजाब सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा करती है. उन्होंने कहा कि बिहार के छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस तरह की घटनाओं को राष्ट्रीय लोक मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगी. पंजाब सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. राष्ट्रीय लोक मोर्चा आग्रह करती है कि मामले में शीघ्र व निष्पक्ष जांच हो व बिहारी छात्रओं पर हुए हमले के दोषियों को सजा मिले, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता ने कहा कि बिहार के छात्रों की पिटाई का घोर निंदा करता हूं. प्रदेश सचिव मो इफ्तिखरआ लम उर्फ गूडडू ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा बिहारी छात्रों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी. मौके पर प्रमोद कुमार कुशवाहा, मंदीप कुमार, श्याम यादव, राजा यादव, कोमल कुमार, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....