नगर परिषद की समस्याओं से जिलाधिकारी को कारवाया अवगत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 मार्च 2025

नगर परिषद की समस्याओं से जिलाधिकारी को कारवाया अवगत

उदाकिशुनगंज: नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद मिंकी कुमारी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी तरनजोत सिंह को मांग पत्र सौंपकर नगर परिषद की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए समाधान की गुहार लगायी. दिए गए आवेदन में उपमुख्य पार्षद ने कहा है कि एनएच 106 सड़क के किनारे वर्ष 2017-18 में बस स्टैंड निर्माण के लिए खरीद की गयी 3 एकड़ 400 डिसमिल जमीन अकारण ही बेकार पड़ा हुआ है. विभागीय लापरवाही के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

वहीं दूसरी तरफ उदाकिशुनगंज कॉलेज चौंक से पीपड़ा जाने वाली सड़क, उदाकिशुनगंज से सोनवर्षा जाने वाली सड़क, हरैली रेफरल अस्पताल से रामपुर खोड़ा जाने वाली सड़क, रहटा चौंक से फनहन जाने वाली सड़क, एसएच 58 से रहटा जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है. उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉन्सन दास ने कहा कि सरकार हर मध्य में वाजिब पैसे खर्च किए जाते हैं, लेकिन उसका लाभ जन मानस को नहीं मिल पाता है. हर योजना में कोई ना कोई गड़बड़ी पाई जाती है. कोई भी योजना जमीनीस्तर पर नहीं दिखता है. उन्होंने सभी समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages