कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए चला जागरूकता अभियान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 अप्रैल 2025

कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए चला जागरूकता अभियान

उदाकिशुनगंज: अनुसूचित जाति, जनजाति की छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा देने के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले में खुले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में इस सत्र में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है. इसके लिए उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन प्रतिभा कुमारी ने प्रखंड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं का नामांकन 15 मई तक लिया जाएंगा. जिसके लिए प्रखंड के हर पंचायत के घूम घूमकर कस्तूरबा विद्यालय में उच्च शिक्षा के साथ-साथ सरकार द्वारा मिलने सुविधाओं से अवगत करवाते हुए नामांकन लेने के लिए प्ररित किया जा रहा है. ताकि इस सत्र में कस्तूरबा विद्यालय में सत प्रतिशत नामांकन हो सके.
उल्लेखनीय हो कि पिछले सत्र में पूर्व संचालक कुमार संजय प्रपात के मनमानी के कारण उदाकिशुनगंज कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बहुत कम नामांकन हुआ था. बताते चले कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की छात्राओं का कक्षा छह में नामांकन होता है. इसमें छात्राओं के रहने, खाने से लेकर कपड़ा व दैनिक उपयोग की वस्तुएं नि: शुल्क दी जाती है. अनुसूचित जाति व जनजाति की छात्राओं का नामांकन होने के बाद कक्षा आठवीं तक पढ़ाई नि:शुल्क कराकर इनका हाई स्कूल में नामांकन करा दिया जाता है. शिक्षा के साथ ही उन्हें आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिग दी जाती है. आत्मनिर्भर बनाने, सिलाई, कटाई बुनाई के साथ ही कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है. इन सभी सुविधाओं का लाभ लेकर छात्रा आत्मनिर्भर बन सके. इसको देखते हुए विद्यालय द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages