शंकरपुर: बाल विकास परियोजना अंतर्गत डॉ आंबेडकर समग्र विकास शिविर अभियान के तहत गिद्धा पंचायत के वार्ड नंबर सात, रायभीर पंचायत के बसंतपुर नया नगर मुशहरी वार्ड नबर 17, मौरा झरकहा के झरकाहा भाठी राम टोला व सोनबरसा पंचायत के निसरपुर सरदार टोला में शिविर लगाया गया. शिविर के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिए जा रहे सेवाएं स्कूल पूर्व शिक्षा, टीकाकरण, पूरक पोषाहार, रेफरल सेवा, स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, परवरिश योजना के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी. इस अवसर पर संबंधित पंचायत के सेविकाओं द्वारा पोषण पखवारा के तहत पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से सेविकाओं द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाओं व उनके अभिभावकों को गर्भावस्था के दौरान खान-पान, प्रसव की पूर्व तैयारी के बारे में बताया गया. शिविर में आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया गया. सोनबरसा पंचायत अंतर्गत आयोजित कैंप में प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी द्वारा छह माह पूर्ण हो चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया गया.वही दूसरी ओर जिला प्रशासन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बेटियों के सर्वांगीण विकास व बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच स्कूली बच्चों को खेल सामग्री का वितरण जिला परियोजना प्रबंधक, महिला व बाल विकास निगम के अमन कुमार झा द्वारा किया गया. वहीं झरकहा भाटी चमार टोला में महिलाओं व किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुआ सेनेटरी पैड वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वक मो इमरान आलम, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी, साहिना प्रवीण, रुकसैना खातुन, सेविका तारा देवी, जुलेखा खातुन, नेमत आरा, उषा, अभिलाषा, रानी, मीरा, नीलम, कंचन, सोनी, विभा, करिश्मा, ज्ञानमला आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....