मधेपुरा: शहर के वार्ड छह में मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (माया) के बैनर तले बिहार सरकार के प्रथम विधि मंत्री स्व. शिवनन्दन प्रसाद मंडल की 137वीं जयंती समारोह पर स्मरण सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभअतिथियों द्वारा शिवनंदन बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ. इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ. अनंत कुमार एवं पूर्व कुलसचिव प्रो. सचिंद्र ने कहा कि शिवनन्दन बाबू जैसे महामानव से समाज को प्रेरणा मिलती है लेकिन कतिपय कारणों से राजनीतिक लोगों ने उन्हें भुला दिया. जिसे सुधार करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर माया अध्यक्ष राहुल कुमार यादव की ओर से रखे गए प्रस्ताव बिहार सरकार सरकारी स्तर पर शिवनंदन प्रसाद मंडल की जयंती को बिहार विधि दिवस के रूप में मनाएं.
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रज्ञा प्रसाद ने शिवनंदन प्रसाद मंडल जी की एक प्रतिमा जिला अधिवक्ता संघ भवन में लगाने की मांग रखी. जिसे जिला अधिवक्ता संघ महासचिव सदानंद यादव ने कहा कि इसका प्रस्ताव हमलोग अपनी बैठक में ले चुके हैं आगामी आम सभा में इसको रखा जाएगा और जगह भी चिन्हित कर लिया गया है. इस अवसर पर पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार चौधरी एवं कुलानुशासक डॉ विमल सागर ने कहा कि मधेपुरा स्वतन्त्रता आंदोलन में भाग लेने वाले महापुरुषों पर एक पुस्तक का प्रकाशन हो जिसमें सभी की जानकारी आम जनों को मिल सके. इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख रूप से अधिवक्ता संघ संयुक्त सचिव गजेन्द्र यादव, निर्मल कुमार, सुधांशु कुमार, आनंद आशीष, विपिन कुमार, संजय क्रांति सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....