मधेपुरा: रामनवमी के शुभ अवसर पर नगर परिषद मधेपुरा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं-14 दूरभाष केंद्र के निकट बजरंगबली के आगे गड्ढेनुमा जर्जर सड़क पर श्रमदान कर जन सहयोग से ईंट-राबिश देकर समतल करवाया गया. मौके पर पूर्व पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी ने कहा कि इस जगह ऊबर-खाबड़ सड़क रहने से खासकर छोटे-छोटे बच्चे, पैदल चलने वाले राहगीरों, महिलाएं एवं साईकल को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. आये दिन मुहल्ले वासियों के मांग पर गड्ढेनुमा जगहों पर राबिश डालकर समतल किया गया. मुहल्ले वासियों ने इस तरह के कार्य को काफी सराहा. मौके पर पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी, दिवाकर कुमार, सुबोध यादव, अशोक ठाकुर पूर्व बैंक अधिकारी, चंचल कुमार, प्रो. यशवंत यादव, डॉ. अमरेंद्र यादव, रविन्द्र यादव, लड्डू यादव, चंदन कुमार, अवनीश कुमार, अखिल कुमार, बलराम यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....