चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान बाबा मंदिर के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सभी अरजपुर पूर्वी पंचायत के सोनवर्षा टोला के निवासी हैं. सभी लोग पचरासी स्थल स्थित बाबा विशु मंदिर में दुग्धभिषेक कर वापस ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर पलटन से दुर्घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही चौसा पुलिस मौके पर पहुंच कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. साथ ही मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. मालूम हो कि पूर्वोत्तर बिहार के सबसे चर्चित पचरासी स्थल स्थित बाबा विशु मंदिर में प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को वैरागन मेला लगता है. मौके पर पशुपालक पचरासी पहुंच कर मंदिर परिसर स्थित बाबा विशु की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं. उसके बाद दही चूड़ा के रूप में प्रसाद का वितरण करते हैं. अरजपुर पूर्वी पंचायत के सोनवर्षा निवासी ढोढाय शर्मा पूजा के लिए पहुंचे थे. वे परिजनों के साथ ट्रैक्टर से मंदिर पूजा करने आये थे. पूजा के बाद सभी घर लौट रहे थे. इसी दौरान लौआलगान के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे ट्रैक्टर गढ्ढे में जा गिरी. मौके पर ही 55 वर्षीय रुपन शर्मा की मौत हो गयी. वहीं 55 वर्षीय नारायण शर्मा, 50 वर्षीय चानो शर्मा, 50 वर्षीय हेमंत शर्मा, 60 वर्षीय खोखो शर्मा, 50 वर्षीय राम मंडल, 25 वर्षीय मिथुन शर्मा, 55 वर्शीय नंदकिशोर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक डा.राजेश नंदन ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद चालक फरार बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक लोक गीत भगैत गाते थे. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक के घर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. मुखिया श्रवण कुमार पासवान, अरजपुर के पूर्व समिति प्रफुल्ल कुमार, जदयू नेता नरेश ठाकुर निराला मौके पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल पहुंचाया. वही दूसरी ओर मुरलीगंज थाना क्षेत्र के एनएच 107 बलुआहा घाट के समीप पूर्णियां से सहरसा जा रही तेज रफ्तार से स्टार बस ने सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को रौंद डाला. घटना स्थल पर ही सात वर्षीय आदित्य कुमार उर्फ सोनू की मौत हो गई. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं बस को जब्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन अधिनियम एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार आलमनगर का रहने वाला मृतक बालक थाना क्षेत्र के टपरा टोला एक सादी में अपने ननिहाल आया था. जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बस संख्या बीआर 19 बी 3949 को थाना लाया गया.
Post Top Ad
26 फ़रवरी 2016

Home
Unlabelled
सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
Post Bottom Ad
Author Details
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com