परीक्षा के तीसरे दिन तीन मुन्ना भाई धराए - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 फ़रवरी 2016

परीक्षा के तीसरे दिन तीन मुन्ना भाई धराए

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के तीसरे दिन चेकिग के दौरान तीन मुन्ना भाई धराए. जबकि  दस परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए. और वही एक परीक्षार्थी पुलिस हिरासत में भागने में सफल रहा. शुक्रवार को आयोजित परीक्षा में कदाचार पर सख्ती का असर रहा कि पहले दो दिन की तुलना में केन्द्र के बाहर अभिभावकों की भीड़ कम दिखी. लेकिन चोरी-चोरी चुपके-चुपके से भी परीक्षार्थी बाज नहीं आ रहे थे. तीसरे दिन परीक्षा के प्रथम पाली में भौतिकी तथा कला संकाय के लिए योगा तथा शारीरिक शिक्षा वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के ही इतिहास तथा वोकेशनल संकाय के अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी. तीसरे दिन दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से  संपन्न हुई.  वही दूसरी ओर उदाकिशुंगज में शुक्रवार की परीक्षा में खास बात यह रही की कदाचार के आरोप में एक भी परीथार्थी का निष्कासन नहीं किए गए.  जबकि विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल 57 परीथार्थी अनुपस्थित रहे. एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ रहमत अली, थानाध्यक्ष केबी सिंह सभी केंद्रों पर जायजा लेते रहे। जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय बालक केंद्र पर दोनों पालियो में सात, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोसी कॉलनी केंद्र पर छह, मध्य विद्यालय उदा केंद्र पर सात, एसबीजेएस हाई स्कूल केंद्र पर 16, हरिहर साहा कॉलेज केंद्र पर 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए.
(रिपोर्टः मधेपुरा:-  डाॅ रंजन कुमार रमण)

Post Bottom Ad

Pages