सर्वधर्म महासम्मेलन में जुटे कई धर्मगुरु - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 फ़रवरी 2016

सर्वधर्म महासम्मेलन में जुटे कई धर्मगुरु

महर्षि मेंही गुरुधाम सिंहेश्वर के तत्वावधान में मवेषी हाट मैदान में तीन दिवसीय अखिल भारतीय सर्वधर्म महासम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को शुरु हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिंहेश्वर आश्रम के स्वामी बिमलानंद जी महाराज ने कहा कि इस तरह का आयोजन समाज को एक नई दिशा देगा. कार्यक्रम में विभिन्न पंथों के एक दर्जन से अधिक  धर्मगुरुओें का प्रवचन होगा. इससे पूर्व प्रमुख अतिथि बीएन मंडल विवि के प्रतिकुलपति प्रो० जेपीएन झा, कबीर पंथ के नेपाल से आये संत उमा साहेब, राष्ट्रीय मुस्लिम एकता मंच दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिरजा दिलदार हुसैन बेग, ब्रहमाकुमारी राजयोग सेवाकेंद्र नेपाल के उपसभापति ब्रहमाकुमार रामसिंह भाई, पूर्व आचार्य नामातिताननंद अवधत, फादर प्रो० डॉ० राजू फिलिप्स,  बौध भिक्षु अशोक भंते, जैन मुनी विवेक मुनी व अन्य ने कार्यक्रम का उदघाटन दीप जलाकर किया. मौके पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया. राष्ट्रीय प्रवक्ता डा अनिल कुमार यादव ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही ब्रहमाकुमारी विवि के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबु के धार्मिक प्रभाग के संयोजक रामनाथ भाई ने सर्वधर्म महासम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. प्रवचन स्थल और श्रद्धालुओं के लिए मवेशी हाट मैदान में भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है. प्रो अनिल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन दोपहर में भजन-कीर्तन, स्तुति, प्रार्थना और ग्रंथों का पाठ भी किया जाएगा. मंच संचालन अभाविप के राहुल कुमार ने किया. मौके पर हरिश भाई, सुमन बहन,  जगदीश भाई, रंजु दीदी,  सृजना दीदी, मीरा दीदी, सीता दीदी, भगवती दीदी, इंद्रानंद बाबा,  कल्याण बाबा, रोशन बाबा, सीताराम बाबा, हरेराम बाबा, अरुण बाबा, रघुनंदन बाबा, रामदेव बाबा, सरोज ब्रहमचारी, रामानंद बाबा, महेंद्र बाबा, विंदेश्वर बाबा, विनोद दास, कार्यक्रम के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, प्रो० बीएन विवेका, भूपेंद्र मधेपुरी, जेपी झा, सचिंद्र महतो, अशोक भगत,  कैलाश भगत, पंकज भगत, प्रभाष मल्लिक व अन्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट: सिहेश्वर:-सुमित सुमन)

Post Bottom Ad

Pages