एक तरफ स्वच्छ भारत
का सपना लिए आए दिन सफाई करते नजर आते “कुछ” लोग और एक तरफ वो जगह आज भी गंदगी
फैली हुई है जहाँ कल था. कहीं हमलोग साफ जगह को ही तो साफ तो नहीं कर रहे है. यह
तस्वीर होटल मधेपुरा के सामने की है जो शहर के मुख्य मार्ग पर है. होटल के सामने
वर्षों से नाला खुला हुआ है. स्थानीय राजेन्द्र यादव का कहना है की आये दिन इस नाले में
कभी बच्चे, बुढ़े, जवान यहाँ तक की बेजुबान भी गिरते नज़र आए है. खुले होने के कारण
इसकी बदबू और सड़ी हुई कीचड़ बिमारी फैला रही है. नाला खुले होने का फायदा उठाते हुए
शहर के दुकानकार और आसपास के नागरिक भी अपने दुकान व घर का कचड़ा भी उसी जगह फेंक
देते हैं, जिस कचड़े को खाने के लोभ से कभी गाय ,कभी कुत्ता तो कभी सुगर का जमावड़ा
लगा रहता है. जो कि यातायात में भी बाधा पहुचंती है, इसके
कारण कई दुर्घटना भी घट चुकी है.इसकी शिकायत लिखित रूप से वार्ड न०20 के पार्षद
तथा नगरपालिका को दी जा चुकी है. उनके द्वारा अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं
किया जा सका है.
(रिपोर्ट:
मधेपुरा:- अमित आनंद) Post Top Ad
27 फ़रवरी 2016

Home
Unlabelled
बीमारियाँ फैला रही है, शहर का खुला नाला
बीमारियाँ फैला रही है, शहर का खुला नाला
Post Bottom Ad
Author Details
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com