धूमधाम से मनाया जाएगा 104 वां वर्षगांठ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 मार्च 2016

धूमधाम से मनाया जाएगा 104 वां वर्षगांठ

बिहार का 104 वां वर्षगांठ सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालय में दीपावली के तरह जायेगा. बिहार दिवस मनाने की तैयारी हर हाल में 20 मार्च तक पूरा कर तैयारी का प्रतिवेदन 21 मार्च को बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध करवायें. बिहार दिवस के मौके पर प्रभात फेरी के दौरान बिहार के गौरव, शहिदों की स्मृतियों, स्वतंत्रता सैनानियों के आदर्शों सहित बिहार के ऐतिहासिक धरहरों एवं उसकी उपलब्धियों तथा आधुनिक बिहार के विकास का गौरव गान किया जायेगा. प्राचार्य इस बाबत छात्रों को जानकारी दे कर प्रेरित करें. श्रम दान से होगा गांव मुहल्ला स्वच्छ बैठक के दौरान निर्देश देते हुए बीइओ ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर सभी प्राचार्य और शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र के अभिभावकों युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर श्रम दान से विद्यालय, गांव, मुहल्ला एवं सड़कों की साफ सफाई करवा कर स्वच्छ बनाएं. सफाई अभयान के दौरान झाड़ू लगा कर शिक्षक समाज को जागरूक करेंगे. वहीं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर शौचालय निर्माण और उपयोग स्वच्छ जल भंडारण की दिशा में भी जागरूक करें.  इस मौके पर प्रत्येक विद्यालय में वृक्षा रोपन अभियान भी चलाया  जायेगा. इस अभियान के तहत सभी विद्यालय में बीस - बीस फलदार पौधे लगाये जायेंगे. सभी विद्यालयों में होगा पौधरोपन, होंगे कई तरह के कार्यक्रम 22 मार्च को अहले सुबह सभी विद्यालय प्राचार्य के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी अभिभावकों युवाओं को स्वच्छता के प्रति श्रम दान करने के लिए किया जायेगा जागरूक प्रतियोगिताओं का होगा का आयोजन बीइओ ने कहा कि बिहार दिवस के मौके पर आयोजित प्रखंड स्तरीय मेला में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. तरंग प्रतियोगिता के तहत द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें बच्चों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से पुरस्कृत कर हौसला अफजायी की जायेगी. साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय स्तर पर भी करने का निर्देश जिला पदाधिकारी मो सोहैल द्वारा दिये गया है. जिला अधिकारी के आदेशानुसार प्रत्येक विद्यालय में वाद - विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, उंची कूंद, लंबी कूद आदि का आयोजन भी किया जाय. बैठक में प्राचार्य अमरेंद्र पासवान, ललिता कुमारी, नवीन नूतन, विक्रम यादव, कृष्णदेव प्रसाद यादव, नारायण राय, प्रभु दयाल दास, विंदेश कुमार, मनोज कुमार, गजेंद्र यादव, जय कुमार यादव, अशोक स्वर्णकार, मो खालिद अरसी, मंजुर आलम आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर अरविन्द्र कुमार (तबला), श्याम कुमार (ढ़ोलक), संतोष कुमार (बैंड), शंकर कुमार (कीबौड), अरूण कुमार बच्चन (गजल), डा. रविरंजन यादव (तबला), नन्दन कुमारी (लोकगीत), संजीव कुमार (गजल), शशि प्रभा पासवान (भावगीत), उपेन्द्र प्रसाद यादव (सुगम संगीत), राजन बालन (हास्य व्यंग), पुष्पलता (भाव संगीत), रौशन कुमार (भाव संगीत), प्रो. रीता कुमारी और योगेन्द्र भारती (सुगम संगीत), हेमा कुमारी (नृत्य) एवं किरण सिंह नृत्य पेश करेंगी. केशव कन्या उच्च विद्यालय, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, महादेव जगजीवन अध्ययन केन्द्र के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages