परीक्षा के पांचवें दिन फिर धराये चार मुन्ना भाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मार्च 2016

परीक्षा के पांचवें दिन फिर धराये चार मुन्ना भाई

जिले में पीरक्षा के दौरान मुन्नाभाई के गिरफ्तार होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार को दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे चार मुन्नाभाई को पुलिस ने हिरासत में लिया और जेल भेज दिया. इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें जिला मुख्यालय के 22 व उदाकिशुनगंज अनुमंडल के सात परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा के पांचवें दिन नकल के आरोप में निष्कासित छात्रों की संख्या में जहां शुन्य रही. वहीं दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया. बुधवार को दोनों पालियों की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. इस वर्ष 11 मार्च से शुरू मैट्रिक की परीक्षा में जिला प्रशासन के सख्ती का असर पहले ही दिन से देखा जा रहा है. परीक्षा में कड़ाई बढने से परीक्षार्थियों ने नये नुसखे का इजात कर लिया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि प्रशासन की पैनी नजर से ये मुन्ना भाई पार नहीं पाते है, लेकिन यह भी तय है कि चेहरे का एडिमट कार्ड से और सख्ती के साथ मिलान किया जाये तो फर्जी परीक्षार्थियों की संख्या बढ सकती है. इंटर व मैट्रिक परीक्षा के दौरान देखा गया है कि पहले दिन से ही फर्जी परीक्षार्थी पुलिस के हत्थे चढे लगना. यह सिलसिला परीक्षा के दौरान अनवरत जारी है. इससे जाहिर होता है कि परीक्षा के पहले ही दिन से परीक्षा में बैठने वाले फर्जी परीक्षार्थियों की संख्या काफी अधिक हो. इसके बावजूद सीसीटीवी कैमरा के अलावा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारी के साथ-साथ केंद्रधीक्षक व वीक्षक की नजर की चूक से परीक्षा के पांचवें दिन तक फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल थे. इसकी गहराई से जांच की जाये तो एक फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो सकता है.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages