चरणवद्ध आन्दोलन के लिए वाध्य होगे आभूषण विक्रेता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 मार्च 2016

चरणवद्ध आन्दोलन के लिए वाध्य होगे आभूषण विक्रेता

स्थानीय बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को आभूषण विक्रेताओं ने अपनी –अपनी प्रतिष्ठान को बंद कर भारत सरकार द्वारा आभूषण पर एक्साइज डयूटी लगाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया. यह धरना प्रर्दशन जिला अध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार के नेतृत्व में किया गया. धरने पर बैठे आभूषण विक्रेताओं ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को होश में आने की बात कही और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे एक्साइज डयूटी को वापस लेने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करें. मौके पर अध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार ने कहा की अगर सरकार हमारी मागें पूरी नही करेगी तो हमलोग आगे भी अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद कर अनिशिचितकालीन विरोध प्रर्दशन जारी रखते हुए चरणवद्ध आन्दोलन करने के लिए वाध्य होंगे. मौके पर ललन कुमार, राजकुमार स्वर्णकार, शुभम कुमार, रितेश कुमार, श्रवण सोनी, यदुनंदन स्वर्णकार, मनोज कुमार, भास्कर कुमार, पारस सोनी, विनय कुमार,नन्दन कुमार, सोनू कुमार, प्रशांत कुमार,राजा कुमार,सहित अन्य मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- एस साना) 

Post Bottom Ad

Pages