पिछले
कुछ दिनों से जाम की समस्या से जूझते नज़र आ रहे है शहरवासी. मंगलवार को भी
शहरवासी जाम से समस्या परेशान रहे. इस जाम के कारण काफी समय तक शहर ठहर सा गया हो.
दरअसर मैट्रिक परीक्षा के कारण शहर में लोगों की आवागमन बढ़ सी गयी है. ऐसे में हर
रोज लोगों को जाम की समस्या का सामना करना परता है. मंगलवार की सुबह ख़ुशी - ख़ुशी
परीक्षार्थी अपने –अपने घर
से निकले तब लगा कि आज जाम से निजात मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस समय मधेपुरा
में मैट्रिक परीक्षा के अलावा 12
मार्च से सदर प्रखंड में नामांकन की चल रही भीड़ ने शहर को जाम का
सौगात दे दिया है. हैरानी की बात रही है कि प्रशासन को जाम का पूर्व अनुमान होने
के बावजूद शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. कॉलेज
चौक, कर्पूरी
चौंक, बस
स्टैंड, सुभाष
चौक पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था नहीं रहने से परेशानो का सामना शहरवासियो को
करना पड़ रहा है.
(रिपोर्ट: मधेपुरा :- एस साना)