रविवार को दिन के 11:00 बजे स्थानीय जिला कार्यालय में जन अधिकार छात्र परिषद् की एक बैठक आयोजित की गई . जिसमें संगठन के प्रचार-प्रसार,विस्तार,सदस्यता अभियान सहित छात्रहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत राय ने कहा कि संगठन द्वारा विश्वविधालय एवं महाविधालयों में सदस्यता अभियान हेतू स्टॉल लगाया जायेगा. साथ हीं साथ दिवार लेखन एवं फ्लैक्स लगवा कर संगठन के प्रचार करने की योजना बनी. बैठक में सूरज चौरसिया, दीपक यादव, हिमांशु शेखर, अमित गुड्डू, अमोद कुमार, अमर प्रताप, मो० रफीक, रोशन कुमार बिट्टू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट-डॉ रंजन कुमार रमण)
(रिपोर्ट-डॉ रंजन कुमार रमण)