परीक्षार्थीयो में है जिला प्रशासन का खौफ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 मार्च 2016

परीक्षार्थीयो में है जिला प्रशासन का खौफ

मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुआ. वही कदाचार के आरोप एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. जबकि परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को अभिभावकों की भीड़ बहुत कम देखी गयी. शायद अभिभावकों को यह समझ में आ गई है  कि इस बार हमारी नहीं चलने वाली है. कदाचार मुक्त इंटर परीक्षा के बाद परीक्षार्थी में जिला प्रशासन का खौफ का मंजर देखने को मिल रहा है. सोमवार को परीक्षा के तीसरे दिन अभी तक मात्र तीन को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं मात्र एक मुन्ना भाई पकड़ा है. निष्कासन व कदाचार मुक्त परीक्षा से शिक्षा विभाग भी काफी खुश हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन मंडल कहते हैं कि जिला प्रशासन के सहयोग से इस बार की परीक्षा बच्चों का उज्जवल भविष्य का दरवाजा खोलेगा. निश्चित रूप से अगले सत्र से बच्चों का पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ेगा और साथ ही साथ पढ़ाई को सारे बच्चे लगातार विद्यालय आयेंगे.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages