आग ने उजारा आसियाना, दर्जनों घर जल कर राख - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 अप्रैल 2016

आग ने उजारा आसियाना, दर्जनों घर जल कर राख

शहर के वार्ड नंबर-18 स्थित विद्यापुरी मुहल्ला में रविवार की दोपहर बारह बजे के आस-पास आग लगने से एक दर्जन से अधिक परिवार के घर जल कर राख हो गये. आग लगने की खबर पाकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाने की बहुत मशक्कत की फिर भी आग पर काबू नहीं पाया गया. बाद में दमकल आने के बावजूद भी आग बुझाने में काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है की अगलगी की इस घटना में लाखों नगद एवं लाखों रुपयों के सामान भी जल गये. हालांकि. जानकारी के अनुसार विद्यापुरी मुहल्ले में चूल्हे से उठी चिंगारी ने दर्जनों परिवारों के घरों को लील लिया. इस दौरान गैस सिलिंडर के फटने से बगल के एक माकन में आग लग गयी. इस बीच दमकल का पानी खत्म हो जाने के कारण स्थानीय लोग दमकलकर्मी से उलझ पड़े. स्थानीय लोगों ने दमकल के ड्राइवर से पूछा पानी खत्म हो गया तो ड्राइवर ने कहा नहीं. वहीं दूसरे कर्मी तैश में आकर बोला हां पानी खत्म है, तुम गाड़ी घुमाओं पानी भर कर लायेंगे तो फिर आग बुझाया जायेगा. कुछ देर के बाद दूसरे कर्मी ने कहा कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी है. लोगों ने कहा कि दमकल की स्थिति इतनी दयनीय है कि जल्दी प्रेसर नहीं पकड़ने के कारण आग और तेजी से फैलती जा रही थी. वहीं कर्मियों के द्वारा गाड़ी ठीक होने के 10 मिनट के बाद पानी निकलना शुरू हुआ. इस घटना में महेंद्र मल्लिक, नारायण मल्लिक, निरज मल्लिक, पूनम देवी, बुका देवी, दिनेश मल्लिक, विकास मल्लिक, मुन्नी देवी, मुकेश ऋषिदेव, सपना देवी, कुंदन देवी, सीता देवी, विकास मल्लिक, संतोष मल्लिक का घर जल कर राख हो गया. गृह स्वामी विकास कुमार ने बताया कि मेहनत मजदूर कर अपने बेटी की शादी के लिए डेढ़ लाख रूपये जमा किया था. पीड़ित परिवारों को अंचल कार्यालय की ओर से राहत देने की बात कही गयी है.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages