कार्यक्रम में देर रात तक झूमते रहे भक्त - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 अप्रैल 2016

कार्यक्रम में देर रात तक झूमते रहे भक्त


स्थानीय खेदन बाबा चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को चैती दुर्गा पूजा के शुभअवसर पर “द आर्ट ऑफ ड्रामा” मधेपुरा के द्वारा भजन, नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाल कलाकार अनुपम अलबेला ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम का आगाज किया. योगेन्द्र कुमार झा “योगी” ने एक से बढ़कर एक भजनों की संगीत के सुर से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया. अभिषेक कुमार ने जय-जय-भैरवी गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. साथ ही शहर के उभरते गायक सुनीत साना ने एक से बढ़कर एक माता रानी के भजन पेश कर भक्तों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने अपने आवाज से दर्शको के दिल में छुपे मैया के लिए प्रेम और श्रध्दा को बाहर निकालने की पूरी कोशिश की. उसके बाद जे.के अमर द्वारा निर्देशित नाटक “बिटिया का सम्मान” और शानिउल्लाह काज़मी द्वारा निर्देशित नाटक “शादी न०1” की प्रस्तुति से दर्शक लोटपोट हो गए. जिसमें रौशन कुमार झा, अविनाश कुमार, शानिउल्लाह काज़मी, अनीता कुमारी, पूर्णिमा गिरि, आरती गिरि, और साक्षी गिरी ने जीवित अभिनय किया. वकील वाका द्वारा भक्ति गीतों के धुन पर नृत्य से ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर दांतो तले अंगुली चबाने को मजबूर दिखे. कार्यक्रम में भजनों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में देवी भक्त आसपास के क्षेत्रों से यहां पहुंचे थे. देररात तक चले इस कार्यक्रम में भक्त भजनों पर नाचते रहे और कलाकारों का उत्साह वर्धन कर उन्हें बार-बार अपने प्रिय भजनों को गाने के लिए प्रेरित करते रहे. संगीत पक्ष शंकर पोद्दार, संतोष कुमार, विनोद कुमार केशरी, अमित आनंद, मो० शहंशाह, अभिनेश ने भरपूर सहयोग किया. मंच संचालन आशीष कुमार सत्यार्थी ने किया.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)         

Post Bottom Ad

Pages