शनिवार को एनडीए का एक प्रतिनिधिमंडल गौतम केसरी के शोकाकुल परिजनों से मिला. टीम में छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू, कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद, कदवा विधायक विजय सिंह, भाजपा के विधान पार्षद दिलीप जयसवाल एवं लोजपा विधान पार्षद नूतन सिंह शामिल थी. गौतम के परिजनों को विधायकों ने आश्वस्त किया कि इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व कॉलेज चौक पर पान दुकानदार गौतम केशरी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. गौतम के परिजनों से विधायकों ने पुरी जानकारी भी ली. इस दौरान परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और सारी बात कहते कहते फूट फूट कर रो पड़े. परिजनों ने एक स्वर में हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. परिजनों की हालत देख पांचो विधायक भी व्यथित हो गए. विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि यहां पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी आने वाले थे जो किसी कारण वश नहीं आ पाए तो हमसबों को भेजा है. विधायक ने कहा आगामी विधान सभा सत्र में इस हत्याकांड को उठाया जायेगा. हम सभी इस मामले को लेकर सीएम एवं डीजीपी से भी मिलेंगे. विधायक श्री बबलू ने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग विधानसभा में एवं सीएम के समझ उठायेंगे. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष आभाष आनंद, दीपक यादव, राजीव जोशी, विजय सिंह मौजूद थे.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)