40 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 अगस्त 2016

40 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिफ्तार

आदर्श नगर मधेपुरा वार्ड नम्बर 07 से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 40 बोतल विदेशी शराब छापामारी कर सतीश कुमार यादव के घर से  बरामद किया. मौके पर हीं शराब के साथ संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की आदर्श नगर स्थित सतीश कुमार यादव के घर में चोरी-छिपे अवैध रूप से शराब बिक्री किया जाता है. एसपी ने सूचना पर बिना विलम्ब के कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर छापामारी का निर्देश दिया. एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, कमांडो विपिन कुमार, उदय कुमार, मनोज कुमार, डब्लू कुमार, अजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विकास कुमार को शामिल कर आदर्श नगर स्थित सतीश कुमार यादव के घर छापामारी की गयी. घर से बंगाल निर्मित 180 एमएल का 40 बोतल आरएस विदेशी शराब के साथ संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब एवं गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर संतोष कुमार यादव को जेल भेज दिया गया. एसपी श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावे भतनी ओपी क्षेत्र में एक व्यक्ति को पुलिस ने चार लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मौके पर सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार,उदय कुमार, मनोज कुमार, डब्लू कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- अमित आनंद) 

Post Bottom Ad

Pages