आदर्श नगर मधेपुरा वार्ड नम्बर 07 से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 40 बोतल विदेशी शराब छापामारी कर सतीश कुमार यादव के घर से बरामद किया. मौके पर हीं शराब के साथ संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की आदर्श नगर स्थित सतीश कुमार यादव के घर में चोरी-छिपे अवैध रूप से शराब बिक्री किया जाता है. एसपी ने सूचना पर बिना विलम्ब के कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर छापामारी का निर्देश दिया. एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, कमांडो विपिन कुमार, उदय कुमार, मनोज कुमार, डब्लू कुमार, अजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विकास कुमार को शामिल कर आदर्श नगर स्थित सतीश कुमार यादव के घर छापामारी की गयी. घर से बंगाल निर्मित 180 एमएल का 40 बोतल आरएस विदेशी शराब के साथ संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब एवं गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर संतोष कुमार यादव को जेल भेज दिया गया. एसपी श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावे भतनी ओपी क्षेत्र में एक व्यक्ति को पुलिस ने चार लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मौके पर सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार,उदय कुमार, मनोज कुमार, डब्लू कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- अमित आनंद)
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- अमित आनंद)