रंगकर्मी एवं मशहूर फिल्म अभिनेता ओमपुरी का (66) वर्ष की उम्र में शुक्रवार निधन हो गया है. बताया जाता है की उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है. ज्ञात हो की फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से सिनेमा का प्रशिक्षण लेने वाले ओमपुरी ने दर्जनों हिट फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई थी. अर्धसत्य, मिर्च मसाला आन, चैनागेट, समेत कई सुपरहिट फिल्मों में उनके अभिनय कर सबों के दिलों में अपनी जगह बना ली. उनका अभिनय बेहद सराहा गया. हरियाणा के अंबाला में जन्मे ओमपुरी ने बॉलीवुड के साथ-साथ मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया. वह पाकिस्तानी, ब्रिटिश और हॉलीवुड फिल्मों में भी पर्दे पर नजर आए. सिनेमा में उत्कृष्ठ योगदान के लिए उन्हें पदमश्री से भी सम्मानित किया गया. फिल्म अर्धसत्य के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया. ओमपुरी के निधन पर कई हस्तियों ने शोक जताया है और इसे सिनेमा की बड़ी क्षति बताया है. मधेपुरा के रंगकर्मियों ने यह फैसला लिया है की शुक्रवार को शाम के 5 बजे शहर के नगर भवन में नवाचार रँगमंडल के कार्यलय में मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएंगी.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना)
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना)