गुरुवार को शाम के 6 बजे के आसपास गम्हरिया बाजार में दीपशिखा ट्रेवल्स ने साईकिल सवार युवक को ठोकर मार दी. बताया जाता है की एक साईकिल पर दो युवक सवार थे. ठोकर लगने से एक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया और अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में हीं उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार औराही सूर्यगंज निवासी शिवशंकर गुप्ता का पुत्र नंदन कुमार एवं राजा कुमार अपने घर से साईकिल पर सवार हो कर गम्हरिया बाजार गये थे. काम कर वापस घर आ रहे थे कि इतने में सुपौल की ओर से आ रही दीपशिखा बस ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे साईकिल सवार नंदन और राजा कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए उन्हें गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बताया जाता है की बस चालक ठोकर मार गाड़ी छोड़ भाग गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि बस को कब्जे में कर लिया गया है. बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जबकि घटना के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार को घण्टों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. उधर परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. सच में बस चालकों को किसी के जिंदगी से कोई मतलब नहीं होता है. उन्हें लगता है की हम बस नहीं हवाई जहाज चला रहे हैं. उसकी बस की गति का कोई जोड़ नहीं है. अगर वह चाहे तो हर रोज कितनों को रौदते चलते बनेगा.
Post Top Ad
6 जनवरी 2017

Home
Unlabelled
दीपशिखा ट्रेवल्स ने बालक को मारी ठोकर, मौत
दीपशिखा ट्रेवल्स ने बालक को मारी ठोकर, मौत
Post Bottom Ad
Author Details
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com