मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी चंद्रनारायण यादव के चालीस वर्षीय पुत्र मनीष यादव की अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार को गोली मार कर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार की शाम मनीष अपने घर के पीछे के खेत में काम करनेवाले को देखने निकला था. जहाँ पहले से घात बैठे चार अपराधी गोली मारते हुए दो मोटरसाइकिल पर सवार हो कर चलते बने. इसे देख आसपास के खेतों में काम कर रही महिलाओं ने शोर मचाया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक अपराधी भाग चुके थे. सबों ने तत्परता से गंभीर रूप से घायल मनीष को स्थानीय पीएचसी मुरलीगंज लाया गया. जहां उपस्थित डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने अस्पताल पहुँच कर घटने की जानकारी ली. उसके बाद अध्यक्ष ने एक टीम बना कर अपराधियो की गिफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है.
(रिपोर्ट: मुरलीगंज:- चिराग कुमार शाह)