मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में बैंक ऑफ इंडिया के नीचे से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई. मुरलीगंज बाजार में चोरी की घटना लोगो को बराबर सुनने को मिलती रहती है. कुछ दिन पहले भी मुरलीगंज बाजार में कई दुकानों में चोरी की घटना हुई थी. पुलिस की लाख कोशिश करने के बावजूद भी पुलिस चोर का कुछ पता नहीं लगा पा रही है. मामला मुरलीगंज हाट बाजार स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा के नीचे रोड के पास लगी मोटर साईकिल चोरी का है. मिली जानकारी अनुसार हरे रंग की हीरो स्पेलेंडर प्रो. मोटरसाइकिल नंबर (BR 43 D 9067)चोरी हो गई. सकलदीप ठाकुर पिता विष्णुदेव ठाकुर कोल्हायपट्टी डुमरिया वार्ड नंबर 6 ने बताया कि वह मोटरसाईकिल खड़ी कर हैंडल लॉक करके रुपये निकासी के लिए बैंक के भीतर गये और रुपये निकासी कर के बाहर आये तो मोटर साईकिल नही थी और लिखित आवेदन मुरलीगंज थाने में दर्ज करायी गयी है. न्यूज लिखने तक आगे की कार्रवाई की कोई सूचना नहीं थी.
(रिपोर्ट: मुरलीगंज:- चिराग कुमार शाह)