मधेपुरा 10/01/2018
सदर थाना अन्तर्गत मधेपुरा- सिंहेश्वर पथ स्थित पथराहा गांव के समीप मंगलवार की रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बोलेरो पीकप वैन में छिपाकर रखा गया 27 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.
साथ ही भान से दो वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. 27 कार्टन में कुल 950 बोतल शराब था. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित शराब का एक बड़ा खेप आने वाला है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष केबी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
टीम में अवर निरीक्षक महेश कुमार यादव, महेन्द्र कुमार सिंह, परशुराम दास, सहायक अवर निरीक्षक सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, कमांडो विपीन कुमार, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अमन कुमार को शामिल कर अभियान में लगाया गया. गठित टीम ने पथराहा गांव के समीप छापेमारी कर सिंहेश्वर की ओर से आ रही बोलेरो पीकप भान को रोक वैन की जांच किया.
भान के डाला में बॉक्स बनाकर उसमें 27 कार्टन विदेशी शराब रखा गया किथा. शराब सहित पीकप भान को जब्त कर लिया गया है. भान के दो चालक बेगुसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर बाजार निवासी मनोज कुमार एवं मो. सद्दाम को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि विदेशी शराब का खेप दालकोला बंगाल के पूर्णिया मोड़ के पास से लेकर आ रहे थे.
शराब को सिंहेश्वर में किसी व्यक्ति के यहां छोड़ना था. उस व्यक्ति का नाम उसे पता नहीं है परन्तु उसका फोन नंबर मालूम है. उसी नंबर पर उसे बुलाकर शराब उसे सौंपना था. बताते चलें कि जब्त किए गए वाहन में ना ही नंबर है और ना ही वाहन का पंजीकरण कराया गया है. पिकअप भान किस व्यक्ति का है वह भी चालक को पता नहीं है.
एएसपी ने बताया कि चालक के पास से तीन मोबाइल एवं नगद नौ हजार रुपये बरामद किया गया है. दोनों चालक को जेल भेजा जा रहा है. साथ ही चालक से प्राप्त शराब माफिया के मोबाइल नंबर को खंगाला जा रहा है ताकि माफिया का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जा सके. ज्ञातव्य हो कि शराब को पिकअप गाड़ी के बोनट के अंदर छुपा कर रखा गया था. जिससे किसी को शक ना हो कि शराब यहां छुपा कर रखा गया है.
सदर थाना अन्तर्गत मधेपुरा- सिंहेश्वर पथ स्थित पथराहा गांव के समीप मंगलवार की रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बोलेरो पीकप वैन में छिपाकर रखा गया 27 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.
साथ ही भान से दो वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. 27 कार्टन में कुल 950 बोतल शराब था. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित शराब का एक बड़ा खेप आने वाला है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष केबी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
टीम में अवर निरीक्षक महेश कुमार यादव, महेन्द्र कुमार सिंह, परशुराम दास, सहायक अवर निरीक्षक सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, कमांडो विपीन कुमार, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अमन कुमार को शामिल कर अभियान में लगाया गया. गठित टीम ने पथराहा गांव के समीप छापेमारी कर सिंहेश्वर की ओर से आ रही बोलेरो पीकप भान को रोक वैन की जांच किया.
भान के डाला में बॉक्स बनाकर उसमें 27 कार्टन विदेशी शराब रखा गया किथा. शराब सहित पीकप भान को जब्त कर लिया गया है. भान के दो चालक बेगुसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर बाजार निवासी मनोज कुमार एवं मो. सद्दाम को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि विदेशी शराब का खेप दालकोला बंगाल के पूर्णिया मोड़ के पास से लेकर आ रहे थे.
शराब को सिंहेश्वर में किसी व्यक्ति के यहां छोड़ना था. उस व्यक्ति का नाम उसे पता नहीं है परन्तु उसका फोन नंबर मालूम है. उसी नंबर पर उसे बुलाकर शराब उसे सौंपना था. बताते चलें कि जब्त किए गए वाहन में ना ही नंबर है और ना ही वाहन का पंजीकरण कराया गया है. पिकअप भान किस व्यक्ति का है वह भी चालक को पता नहीं है.
एएसपी ने बताया कि चालक के पास से तीन मोबाइल एवं नगद नौ हजार रुपये बरामद किया गया है. दोनों चालक को जेल भेजा जा रहा है. साथ ही चालक से प्राप्त शराब माफिया के मोबाइल नंबर को खंगाला जा रहा है ताकि माफिया का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जा सके. ज्ञातव्य हो कि शराब को पिकअप गाड़ी के बोनट के अंदर छुपा कर रखा गया था. जिससे किसी को शक ना हो कि शराब यहां छुपा कर रखा गया है.