प्रयोगिक परीक्षा नहीं होने से गुस्साए छात्रों ने किया तोड़फोड़ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 जनवरी 2018

प्रयोगिक परीक्षा नहीं होने से गुस्साए छात्रों ने किया तोड़फोड़

मधेपुरा 11/01/2018
मधेपुरा सहरसा मुख्य मार्ग स्थित कॉमर्स कॉलेज में इंटरमीडिएट की प्रयोगिक परीक्षा देने आए छात्रों ने जमकर हंगामा किया.
           बताते चलें कि प्रयोगिक परीक्षा देने आए छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज कैंपस में तोड़-फोड़ करते हुए मधेपुरा सहरसा मुख्य मार्गो घंटों जाम कर आगजनी किया.
              छात्र कॉलेज की कुव्यवस्था से नाराज थे. छात्रों ने बताया कि परीक्षा शुरू होने का समय 9:45 बजे था लेकिन 10:30 बजे तक भी कॉलेज का गेट नहीं खोला गया था. देखते ही देखते छात्रों की संख्या बढ़ती गई और सभी उग्र होकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
               परीक्षा छुटने डर से छात्र आक्रोशित हो गए. लगभग 1500 की संख्या में छात्र परीक्षा केंद्र पर मौजुद थे. कुछ छात्रों का कहना था कि कॉलेज में प्राध्यापकों द्वारा प्रयोगिक कॉपी पर हस्ताक्षर करने से मना कर रहे हैं. जबकि छात्रों का कहना था कि वे लोग प्रयोगिक का कॉपी पूरा बना कर जमा कर रहे हैं.
            छात्रों के हंगामा से लगभग दो घंटे के लिए कॉमर्स कॉलेज में अफरा तफरी का माहौल रहा. जिससे मधेपुरा सहरसा यातायात पूरी तरह बाधित रही. इस दौरान कई छात्र भी जख्मी हो गए. जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कॉलेज प्रशासन की एक नहीं सुने छात्र :
हंगामा के दौरान छात्रों ने कॉलेज के सैकड़ों बेंच डेस्क को आग के हवाले कर दिया. प्रधानाचार्य डॉ. किशोर कुमार ने बताया कि उग्र छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्रों ने कॉलेज प्रशासन की एक नहीं सुनी.
                         उन्होंने बताया कि कॉमर्स कॉलेज में 1403 विज्ञान संकाय व 887 कला संकाय के छात्रों के प्रयोगिक का केंद्र बनाया गया है. प्रयोगिक की परीक्षा 11 जनवरी से 25 जनवरी तक होना है. गुरूवार को होने वाली इंटर के सभी प्रयोगिक परिक्षाएं स्थगित कर दी गई है.
                    प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह परीक्षाएं नहीं ली जा सकती है. आगे विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लिखा गया है विधि व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा तो कॉलेज में परीक्षा ली जाएंगी.

Post Bottom Ad

Pages