
मधेपुरा 27/01/2018
69 वां गणतंत्र दिवस जिले में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
सुबह से हीं लगातार दिनभर घने कुहासे के बावजूद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. हर तरफ देशभक्ति का गहरा रंग छाया रहा. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन बीएन मंडल स्टडीयम में सुबह 9 बजे से किया गया.
जिला पदाधिकारी मो. सोहेल ने राष्ट्रध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिलाधिकारी ने अपने भाषण में जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस के औचित्य को समझाया. जिलापदाधिकारी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मार्चपास्ट कर परेड का निरीक्षण किया.
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज हमारे देश को आजाद हुए 69 साल हो चुके हैं और हमें प्रगति की उस मंजिल तक पहुंचना है, जिसका सपना हमारे उन सेनानियों ने देखा था. हमें उनके आदर्शो पर चलते हुए देश के विकास में अपना योगदान देना होगा. वहीं सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई झांकियो ने स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया.
प्रभात फेरी में सरकारी विद्यालयों में उर्दू मध्य विद्यालय को प्रथम, आदर्श मध्य विद्यालय को द्वितीय एवं कन्या मध्य विद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. गैरसरकारी विद्यालयों में होली क्रॉस को प्रथम, ब्राइट एंजेल्स स्कूल को द्वितीय एवं जितेंद्र पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

समारोह का संचालन भारत स्काउट एंड गाइड के आयुक्त जय कृष्ण यादव ने किया. वहीं जिला न्यायालय में जिला जज मजहर इमाम ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया. वहीं दूसरी ओर विवि में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बीएनएमयू में वीसी डाॅ. अवध किशोर राय ने राष्ट्रध्वज फहराया.

शहर के वार्ड नं. 20 स्थित राज इन्फोटेक कंप्यूटर सेंटर में भाजपा महिला मोर्चा की जिला महासचिव मेघा राज ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर नगर अध्यक्ष रीता राय, वरिष्ठ नेत्री साबरमति जी, अर्पणा, अमिषा सर्राफ, पूनम देवी, पुष्पलता भारती, निभा झा सहित अन्य मौजूद थी. सदाशिव नॉलेज टेंपल में निदेशक योगेंद्र कुमार झा "योगी" ने तिरंगे को सलामी दी. धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.