परमानंद यादव को प्रधानाचार्य बनाए जाने पर हर्ष का माहौल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 जनवरी 2018

परमानंद यादव को प्रधानाचार्य बनाए जाने पर हर्ष का माहौल

मधेपुरा 04/01/2018
टीपी कॉलेज में इतिहास के शिक्षक सह सिंडीकेट सदस्य डॉ. अजय कुमार को महाविद्यालय का परिसंपदा पदाधिकारी बनाया गया है. इसके लिए प्रभारी प्रधानाचार्य सह सिंडीकेट सदस्य डॉ. परमानंद यादव ने उनका फूल मला पहनाकर स्वागत किया और बधाई एवं शुभकामनाएँ दी.
            इस अवसर पर सिंडीकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, अर्थपाल डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव रंजन,  डॉ. उदय कृष्ण, डॉ. बी. एन. विवेका, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. मिथिलेश अरिमर्दन, आर. पी. राजेश, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, दीपक कुमार राणा, विजया कुमारी आदि उपस्थित थे.
                            वही दूसरी ओर टीपी कॉलेज, मधेपुरा के वरीयतम प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) सह विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य डॉ. परमानंद यादव को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाए जाने पर सभी ओर हर्ष का माहौल है. उन्हें बधाई देने वालों का तांत्रिक लगा है. गुरुवार को दर्जनों शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने महाविद्यालय आकर डाॅ. परमानंद यादव को बधाई दी.

                              सभी लोगों ने कहा कि एक जुझारू शिक्षक नेता और शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया जाना महाविद्यालय के लिए शुभ संकेत है. इसके लिए कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय बधाई के पात्र हैं. बधाई दने वालों ने आशा व्यक्त की है कि महाविद्यालय का कार्य बेहतर तरीके से होगा और इसे नैक से ए ग्रेड दिलाया जाएगा.
                        बधाई देने वालों में एच. एस.कॉलेज, उदाकिसुनगंज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. विश्वनाथ विवेका, पूर्व जिला पार्षद विनोद कुमार यादव, थाना अध्यक्ष के. बी. सिंह, एनएसयूआई नेता निशांत कुमार, एबीभीपी के रंजन यादव एवं इशा असलम आदि के नाम शामिल हैं.

Post Bottom Ad

Pages