चार दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 जनवरी 2018

चार दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन

मुरलीगंज 09/01/2018
सोमवार को मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पकिलपार गांव में स्टूडेन्ट क्रिकेट क्लब के बैनर तले चार दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गांव के हीं भगत सिंह खेल मैदान पर किया गया.
            टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष मंजू देवी और समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर दोनों टीमों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए जीप अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि खेल से सकारात्मक सोच विकसित होता है.
            खेल का मैदान अनुशासन की पाठशाला है. उन्होंने इस आयोजन की सराहनीय करते हुए कहा खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक भी है. खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. साथ हीं उन्होंने कहा खेल सिर्फ मनोरंजन हीं नहीं आत्म निर्भर बनने का साधन भी है. इस बीच अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.

            उद्घाटन टी-20 मैच निहालपट्टी और रूपौली के बीच खेला गया. जिसमें रूपौली की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 231 रन का लक्ष्य रखा. जिसमें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मंजीत कुमार ने मात्र 33 गेंद पर सर्वाधिक 79 रन बनाया.
                जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए निहालपट्टी टीम 13 ओवर में मात्र 121 रनों पर ही सिमट गयी. इस तरह रूपौली की टीम ने निहालपट्टी को 110 रनों से पराजित किया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच रूपौली टीम के मंजीत कुमार को घोषित किया गया.
             टूर्नामेंट में अम्पायर प्रशांत कुमार और अजय टूड्डू थे. कमेंट्री रविकांत राय, राहुल कुमार और भार्गव आनंद ने किया. मौके पर पंसस प्रमोद यादव , किशोर जी , चंदन कुमार ,  महादेव शर्मा , राहुल कुमार , गुड्डू यादव , बिट्टू कुमार , रंजन कुमार , रंजीत कुमार , अखिलेश यादव , किशोर कुमार , कमलेश्वरी मेहता , रणवीर यादव , मिथिलेश कुमार उर्फ शंकर सहित दर्जनों  लोग मौजूद थे.


Post Bottom Ad

Pages