कड़ाके की ठंड को देखते हुए मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा द्वारा उर्दू मध्य विद्यालय गरभेली में बच्चों के बीच स्वेटर एवं जैकेट का वितरण किया गया.
इस विद्यालय में कुल 185 बच्चो को गर्म वस्त्र मुहैया कराया गया. साथ हीं युवा मंच परिवार के द्वारा छीटावारी स्थित चौधरी बगान कटिहार में रह रहे घुमंतू जनजाती के बच्चों के बीच भीषण ठंड को देखते हुए स्वेटर एवं जैकेट का वितरण किया गया.
जिसमें 50 बच्चों को गर्म कपड़े मुहैया कराये गये. मौके पर शाखा अध्य्क्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि इन बच्चों को सर्वोदय समाज ने गोद लिया है. जिन्हें शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधित तमाम चीजें मुहैया कराई जाती है.
आज उन छोटे-छोटे बच्चों के बीच मंच परिवार ने भी इस भीषण ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ा वितरण किया गया ताकि इन बच्चों को इस भीषण ठंड में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.
मौके पर शाखा के सदस्य सुनील अग्रवाल, विकास खण्डेलिया ,सौरव पौद्दार, हेमंत केडिया, रितेश अग्रवाल, विवेक शर्मा, हर्षवद्वन, संजय चौधरी, अशोक कुमार, अंकित शर्मा,*मनीष शर्मा, आलोक कुमार शर्मा ने मुख्य रूप से अपनी सहभागिता प्रदान की.
इस विद्यालय में कुल 185 बच्चो को गर्म वस्त्र मुहैया कराया गया. साथ हीं युवा मंच परिवार के द्वारा छीटावारी स्थित चौधरी बगान कटिहार में रह रहे घुमंतू जनजाती के बच्चों के बीच भीषण ठंड को देखते हुए स्वेटर एवं जैकेट का वितरण किया गया.
जिसमें 50 बच्चों को गर्म कपड़े मुहैया कराये गये. मौके पर शाखा अध्य्क्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि इन बच्चों को सर्वोदय समाज ने गोद लिया है. जिन्हें शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधित तमाम चीजें मुहैया कराई जाती है.
आज उन छोटे-छोटे बच्चों के बीच मंच परिवार ने भी इस भीषण ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ा वितरण किया गया ताकि इन बच्चों को इस भीषण ठंड में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.
मौके पर शाखा के सदस्य सुनील अग्रवाल, विकास खण्डेलिया ,सौरव पौद्दार, हेमंत केडिया, रितेश अग्रवाल, विवेक शर्मा, हर्षवद्वन, संजय चौधरी, अशोक कुमार, अंकित शर्मा,*मनीष शर्मा, आलोक कुमार शर्मा ने मुख्य रूप से अपनी सहभागिता प्रदान की.