जाप ने लिया महाविद्यालय के विधि व्यवस्था का जायजा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 जनवरी 2018

जाप ने लिया महाविद्यालय के विधि व्यवस्था का जायजा

मधेपुरा 10/01/2018 
बुधवार को जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के राष्ट्रीय महासचिव सह उप चुनाव प्रभारी जितेंद्र यादव, विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू पार्वती महाविद्यालय मधेपुरा में विधि व्यवस्था का जायजा लेने जब महाविद्यालय पहुचे तो वहाँ न प्रोफेसर कक्षा में थे और न हीं कक्षा साफ-सुथरा था.
          जब वहां से आगे बढ़े तो कुछ छात्र जो प्रैक्टिकल दे रहे थे वो छात्र खुले आम नकल कर रहे थे. प्रदेश महासचिव दीपक यादव ने कहा कि हम लोग इस तरह का कार्यक्रम मधेपुरा के सभी महाविद्यालयों में करेंगे, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई. मुरारी कुमार ने कहा कि आज हम लोगो के इस तरह के कार्य को देख कर बहुत सारे छात्र एवं छात्राओं ने हमारे संगठन की सदस्यता ग्रहण की.
                   उन्होंने कहा कि छात्रों के जुड़ने से हमारी ताकत इन बेईमान शिक्षण व्यवस्था से लड़ने की ताकत को दुगुनी करेगी. मौके पर उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव, नगर अध्यक्ष विवेक यादव, पीएस कॉलेज अध्यक्ष सुशांत कुमार, टीपी कॉलेज अध्यक्ष रामप्रवेश कुमार, नगर उपाध्यक्ष सलाम अलखोफ, नीतीश, मनीष, अक्षय,

           अरमान, विपिन, रौशन अलखोफ, राजा यदुवंशी, विकाश कुमार, संदीप, रुखसार परवीन, खुशबू कुमारी, हसीना खातून, इरफान, सब्बीर, सद्दाम, विकाश, सोनू बाबू, साहिन कौशर मौजूद थे. साहिन कौशर को पीएस कॉलेज का उपाध्यक्ष बनाया गया.

Post Bottom Ad

Pages