महाशिवरात्रि का व्रत कब होगा फलदायक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 फ़रवरी 2018

महाशिवरात्रि का व्रत कब होगा फलदायक

मधेपुरा 12/02/2018
महाशिवरात्रि पर्व इस बार दो दिन 13 व 14 फरवरी को होगा. दो दिनों में व्रत किस दिन किया जाए इसे लेकर श्रद्धालु असमंजस में हैं.
                     ज्योतिषियों के अनुसार 13 फरवरी को प्रदोष के साथ मध्य रात्रि में चतुर्दशी भी है. ऐसे में 13 फरवरी को व्रत रखना अधिक फलदायक होगा. फाल्गुन के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.
                         13 फरवरी मंगलवार को रात 10:22 बजे के बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी जो अगले दिन 14 फरवरी की रात 12:17 बजे तक रहेगी. 
13 या 14 जानें किस दिन शिवरात्रि का व्रत होगा फलदायक
धर्मशास्त्रों में प्रदोष एवं अर्ध रात्रि में चतुर्दशी को ज्यादा महत्व दिया गया है. इस वर्ष महाशिवरात्रि का व्रत पर्व 13 एवं 14 दोनों दिन किया जा सकता है.
                    क्योंकि दोनों के धर्मशास्त्रीय प्रमाण मिल जाएंगे. 13 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखने वालों को 14 की सुबह पारण करना होगा और 14 को व्रत रखने वाले को 14 तारीख की शाम को ही चतुर्दशी तिथि में पारण करना होगा.
            उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पंडितों के अनुसार प्रदोष के साथ चतुर्दशी तिथि के महत्त्व ज्यादा होने के कारण 13 को ही महाशिवरात्रि व्रत करना ज्यादा ठीक होगा. महाशिवरात्रि पर ये उपाय चमका सकते हैं किस्मत विवाह के लिए यदि विवाह में अड़चन आ रही है तो शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिला कर दूध चढ़ाएं.
मनोकामना पूर्ति के लिए :
शिवरात्रि पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. 
सुख समृद्धि के लिए : 
शिवरात्रि पर बैल को हरा चारा खिलाएं. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और परेशानियों का अंत होगा. 
पितरों की शांति के लिए :
शिवरात्रि पर गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी.  साथ ही पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी. 
मन की शांति के लिए : 
पानी में काला तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें. इससे मन को शांति मिलेगी. 
आमदनी बढ़ाने के लिए : 
शिवरात्रि पर घर में पारद के शिवलिंग की योग्य ब्राह्मण से सलाह कर स्थापना कर प्रतिदिन पूजा करें. इससे आपकी आमदनी बढ़ाने के योग बनते हैं. 
संतान प्राप्ति के लिए : 
शिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाएं. 11 बार इनका जलाभिषेक करें. इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं. 
धन प्राप्ति के लिए :
मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करते रहें.

Post Bottom Ad

Pages