अवैध शराब के कारोबार में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी लिप्त - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 फ़रवरी 2018

अवैध शराब के कारोबार में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी लिप्त

मुरलीगंज 13/02/2018
मधेपुरा जिला के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 जेसीआई कार्यालय के सामने नाले के अंदर से  गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की दोपहर छापेमारी में 160 बोतल 180 एमएल का आरएस विदेशी शराब बरामद किया गया है.
           बताया गया कि नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 के रंजित मुखिया शराब कारोबार में पहले से संलिप्त है. जो मौके से फरार हो गया है.
          हलांकि रंजित मुखिया नारायणपुर के निवासी हैं. जो वर्तमान में मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड एक में रह रहे हैं. प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जेसीआई कार्यालय के सामने वार्ड एक में रंजीत मुखिया के घर के बगल बालू के अंदर से 180 एमएल का 40 बोतल और पीसीसी नाले के अंदर से 180 एमएल का 120 बोतल बिदेशी शराब बरामद किया गया.
                    मौके से शराब कारोबारी फरार हो गया. हलांकि गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही हैं. थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने यह भी बताया कि शराब कारोबारी में मुरलीगंज ईकाई बजरंग दल के दर्जनो कार्यकर्ताओं की भी संलिप्ता सामने आयी हैं.
जिसपर पुलिस छानबीन में जुटी हुई हैं.

Post Bottom Ad

Pages