झपटमार गिरोह के सदस्यों पुलिस ने नाटकीय ढंग किया गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 फ़रवरी 2018

झपटमार गिरोह के सदस्यों पुलिस ने नाटकीय ढंग किया गिरफ्तार

मधेपुरा 21/02/2018 
बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के समीप कमांडो दस्ता की टीम ने झपटमार के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. यह बदमाश बैंक से रुपये निकाले वाले लोगों को घूमराह कर के उसका सारा पैसा लाकर फरार हो जाता था. 
          बुधवार को सदर थाना परिसर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाशों के पास से लूट की एक बाइक भी बरामद की गयी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि एसपी विकास कुमार के निर्देश के बाद कमांडो दस्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित कर नाटकीय ढंग से बदमाशों को गिरफ्तार करने के लगातार अभियान चलाया जारहा था. 
                   थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने बताया कि हम और हमारे गिरोह के सदस्य इस तरह के घटनाओं तीन जिला शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिले के कौढ़ा गांव के नयाटोला का दीपक यादव और श्रृषि यादव है.

                          सदर थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि होली के मौके पर अपराधिक घटना को अंजाम देने की आशंका के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर सभी बैंकों के आसपास चौकसी बढ़ायी गयी है. 

Post Bottom Ad

Pages